सर्पदंश से 30 वर्षीय महिला की मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कबिलासपुर गांव मे एक 30 वर्षीय महिला को सोमवार की देर रात सांप ने काट लिया, परिजनो द्वारा आनन फानन मे रेफरल अस्पताल रामगढ ले जाया गया जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को दुर्गावती लाया गया जहा पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया . मृतका दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कविलासपुर गांव निवासी तारकेश्वर शर्मा की पत्नी  मिन्ता देवी बताई जाती है.  मृतका के पति तारकेश्वर शर्मा ने बताया है कि सोमवार की रात करीब 9:00 बजे जमीन पर बिछौना बिछाकर  उनकी पत्नी सोई हुई थी. इसी दौरान एक जहरीला सांप जाकर उसके पैर के दाहिने उंगली में डंस लिया. उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोग मौके पर दौड़े और उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़  ले गए लेकिन रास्ते में वह अचेत हो गई . रेफरल अस्पताल रामगढ़  ले जाने पर डॉक्टर के द्वारा जांच में मृत पाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट