
मशरूम उत्पादन उघमिता की शुरुआत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 27, 2025
- 6 views
रोहतास। स्थानीय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र द्वारा बिहार सरकार की मदद से मशरूम उधमिता की शुरुआत हुई है।
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, सासाराम के छात्र रोहित राज ने बिहार सरकार की मदद से मशरूम उत्पादन उद्मिता की शुरुआत की है। रोहित राज ने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान से मशरूम उत्पादन में दिसंबर 2024 में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इस प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें मशरूम उत्पादन इकाई और विपणन केंद्र शुरू करने हेतु कुल 1.79 लाख की परियोजना में 90% सब्सिडी मिली है । रोहित राज ने अपने प्रशिक्षक डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. शिवम सिंह एवं नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के सभी अध्यापकों को धन्यवाद दिया है। संस्थान के निदेशक डॉ. हेमंत कुमार सिंह एवं कृषि अधिष्ठाता डॉ. एस. एस. सिंह ने सभी को बधाई देते हुए क्षेत्र के नवयुवकों को इस प्रकार के कृषि उद्मिता से जोड़ने की अपील की है।
रिपोर्टर