रंगारंग कार्यक्रम के दौरान सीबीएसई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का हुआ आगाज


रोहतास‌। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में आज शाम एक रंगारंग कार्यक्रम के बीच आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सीबीएसई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आगाज हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए नारायण वर्लड स्कूल ,जमुहार प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ स्वागत किया गया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विविध प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने वहां उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनंदन किया एवं नारायण वर्ल्ड स्कूल को बिहार में पहली बार सीबीएसई राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित किए जाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बिहार के शिक्षण संस्थानों का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होता है। बिहार के बच्चों में इस कार्यक्रम से एक नई ऊर्जा का संचार होगा ।उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ते हुए कहा कि आप हमारे अतिथि हैं और आपके हर तरह की सुविधा और आपके मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन हर संभव व्यवस्था को संधारित किया है और आप सभी सुरक्षित एवं अनुशासित वातावरण में प्रतियोगिता में भाग लें। इस अवसर पर सी बी एस ई के कई पदाधिकारी गण टेक्निकल पदाधिकारी ,खेल रेफरी, आयोजन प्रबंधन टीम, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ,सचिव गोविंद नारायण सिंह,प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, सशैल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शैल सिंह ,नारायण वर्ल्ड स्कूल की निदेशक डॉक्टर मोनिका सिंह ,बोर्ड की सदस्य निरुपमा सिंह ,डॉक्टर आकांक्षा सिंह, डॉक्टर संगीता कुमारी, एकेडमिक डायरेक्टर सुदीप कुमार सिंह, कुलसचिव डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ,विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अध्यक्ष एवं शिक्षकगण, कुलाधिपति के निजी सचिव कृष्णा साहू समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।उल्लेखनीय है कि अब तक देश के 19 राज्यों की 57 टीमें खेल परिसर में पहुंच चुकी हैं तथा 13 सितंबर को सुबह में मार्च पास्ट एवं मसाल प्रज्ज्वलन के साथ ही प्रतियोगिताओं की शुरुआत हो जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट