दुसरे दिन भी कब्बड्डी खेल जारी रहा


रोहतास।नारायण वर्ल्ड स्कूल के आतिथ्य में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय , जमुहार खेल परिसर में कल से प्रारंभ हुई राष्ट्रीय सी बी एस ई कबड्डी खेल प्रतियोगिता अब धीरे-धीरे अपने रंग में आने लगा है ।कल शाम और आज दोपहर में खेले गए विभिन्न प्रतिस्पर्धा के परिणाम आने के बाद अब क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल की स्थिति दिखने लगी है ।सीबीएसई के खेल पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडर-19 वर्ग में खेले गए पहले मैच में नारायण वर्ल्ड स्कूल, जमुहार ने सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ को 11 अंकों से मात देकर जीत दर्ज की है। जबकि एन जी डी पब्लिक स्कूल सोलन एवं पी पी सावनी चैतन्य विद्या संकुल के बीच हुए मैच में एन जी डी पब्लिक स्कूल हिमाचल प्रदेश ने 21 के मुकाबले 47 अंक से जीत दर्ज किया ।तीसरे मैच में वेलामल विद्यालय मोगापैर, तमिलनाडु की टीम ने कलिंगा इंस्टिट्यूट स्कूल खुरदा ,उड़ीसा को 27  10 से हराया। अन्य मैच में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी चंदौली और डी पी एस बैंगलोर ईस्ट के बीच में मुकाबले में उत्तर प्रदेश चंदौली की टीम विजय रही ।एक दूसरे मैच में जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल उत्तर प्रदेश एवं श्री प्रकाश विद्या निकेतन आंध्र प्रदेश के बीच हुए मैच में आंध्र प्रदेश की टीम 40-27 से विजय रही जबकि प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरदोई  एवं प्रताप सिंह विद्यालय हरियाणा के बीच हुए मुकाबले में हरियाणा की टीम  41 -15 से जीत हासिल किया। अंडर 17 वर्ग में खेले गए मैच में एस बीआईओए पब्लिक स्कूल कोचीन ,केरल एवं सतनाम विद्या मंदिर कामराज सूरत गुजरात के बीच हुए मैच में गुजरात की टीम विजय रही जबकि माउंटेन स्कूल बिहटा बिहार एवं केवीएम ग्लोबल सेकेंडरी स्कूल हरियाणा के बीच हुए कांटे की टक्कर में हरियाणा की टीम 35 -32 से जीत दर्ज की ।अंडर 14 बालक वर्ग में दो मैच हुए जिसके  पहले मैच में कौसमोनौट इंटरनेशनल स्कूल सिरसा हरियाणा एवं कर्नाटक की मारथा मंडल विद्यालय के बीच मैच खेला गया इसमें इंटरनेशनल स्कूल हरियाणा 52 -16 से जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी ,उत्तर प्रदेश एवं डॉक्टर साइरस  पुनावाला ,पुणे के बीच हुए मैच में पुणे की टीम 64 50 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनकी हौसला आफजाई की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट