
वरिष्ठ पत्रकार गुडु चौबे नहीं रहे
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 20, 2025
- 98 views
रोहतास। हिन्दी दैनिक जागरण दिनारा के वरिष्ठ पत्रकार सतीश चन्द्र चतुर्वेदी उर्फ गुड्डू चौबे अब नहीं रहे। उन्होंने चिर निद्रा में हमेशा के लिए सो गए। जिससे दिनारा में उनकी मौत की खबर सुनकर परिजनों सहित प्रखंड में हाहाकार मच गया। उनके मिलनसार व्यक्तित्व हंसमुख चेहरा एवं सभी से अपनत्व की भावना रखने वाले हमेशा लोगों से लगाव लोगों के बीच उमडते प्रेम के मिशाल थे। जिनकी खबर को सुनकर हर कोई दुःख से व्याकुल है। पत्रकारिता जगत के बहुत अनुभवी एवं दिनारा के ताज का असामायिक चले जाना बहुत ही अखरडता है। इनकी मौत पटना के पारस अस्पताल में शनिवार को दस बजे सुबह में हो गई।दस दिन पूर्व समाचार संकलन कर अपने घर बसडिहां जाने के क्रम में पिथनी पुल के पास नीलगाय से टक्कर हो जाने के कारण घायल हो गए थे।जिनका इलाज पीएचसी दिनारा में इलाज कराने के बाद पटना पारस हास्पीटल में चल रहा था। जिनकी खबर शनिवार को हमेशा के लिए चिरनिंद्रा में सो जाने का मिला। जिसमें पत्रकार मुक्तेश्वर कुमार, उमाकांत तिवारी, सोनू पाण्डेय,कमलाकांत दुबे, दिनेश पाण्डेय, उमेश कुमार,अमरेश पाण्डेय,सुनील कुमार,जगनारायण पाण्डेय, अमित कुमार, मुकेश कुमार, बीरेंद्र कुमार शर्मा, राजकुमार गुप्ता, संदीप भेलारी,कौशलेश पाण्डेय, चारोधाम मिश्रा, गुप्तेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल, एमएलसी अशोक पाण्डेय, मनोज पटेल, डॉ गुप्तेश्वर पटेल, प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता, प्रोफेसर सरोज कुमार गुप्ता, रामवचन पाण्डेय, रामवचन केसरी सहित हजारों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं मोक्ष का प्रार्थना करते हुए दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया गया। जिनके असामायिक चले जाने से अपूर्णिय क्षति हुई है।। उनके एक पुत्र एवं एक पुत्री है। जिनके बड़े पुत्र इंजिनियर की शादी नवंबर माह में होने वाली थी।
रिपोर्टर