
बदनाम करने की धमकी देकर महीनों तक यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 23, 2025
- 85 views
भिवंडी। अपनी पहचान का फायदा उठाकर एक शख्स ने एक 34 साल की महिला का महीनों तक यौन शोषण किया। आरोपी ने महिला की निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार प्रताड़ित किया। आरोपी ने अक्टूबर 2024 से अब तक महिला के साथ अलग-अलग जगहों पर कई बार जबरन संबंध बनाए और विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज भी की। पुलिस ने महेश गणेश गोपी उर्फ पिट्या (32) नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1)64(2)(ड),115(2),353,351(1) के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी महेश और पीड़िता एक ही इलाके में रहते हैं। दोनों की जान-पहचान शिवाजी चौक पर हुई थी। इस जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसकी कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद, आरोपी ने इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला का यौन शोषण करना शुरू कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महेश महिला को वाजेश्वरी और गणेशपुरी के अलग-अलग कमरों में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। जब महिला इसका विरोध करती थी तो आरोपी उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था। हाल ही में, आरोपी ने एक बार फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला के कपड़े पहनते समय उसके फोटो और वीडियो बनाए। उसने महिला को धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल कर देगा।इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्टर