
भिवंडी में खाद माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 78 लाख की यूरिया जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 23, 2025
- 136 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका में कृषि विभाग और पडघा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खाद माफियाओं के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुरुंद गांव स्थित एक गोदाम से 2668 बैग में रखे 78 लाख 11 हजार 736 रुपये मूल्य के सब्सिडी वाले यूरिया खाद का अवैध स्टॉक जब्त किया है। इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पडघा पुलिस स्टेशन और ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने मुंबई-नासिक राजमार्ग पर भोईरपाड़ा गांव के पास जाल बिछाकर दो ट्रकों (क्रमांक K.A.16/AA/4849 और K.A.16/AA/4846) को रोका। जांच में पता चला कि कृषि उपयोग के लिए निर्धारित यूरिया को औद्योगिक उपयोग हेतु सफेद बोरियों में दोबारा पैक किया जा रहा था।सूचना की पुष्टि होते ही कृषि विभाग के अधिकारी और गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक मौके पर पहुंचे। इसके बाद कुरुंद स्थित के-स्क्वायर लॉजिस्टिक पार्क के गोदाम क्रमांक D-8 पर छापा मारा गया। यहां री-पैकिंग की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि मौके से 9 मजदूर और 3 ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में 1217 बोरे यूरिया (कीमत 35 लाख 90 हजार रुपये), खाली पीली-सफेद बोरियां, सिलाई मशीन, नायलॉन रस्सी और दो ट्रक समेत कुल 1 करोड़ 28 लाख 31 हजार 736 रुपये का माल जब्त किया गया है। कृषि अधिकारी की शिकायत पर पडघा थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर