डीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की विशेष बैठक


रोहतास। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा विधि-व्यवस्था एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बैठक की गयी,जिसमें सभी एसडीएम, सीओ एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के पालन में पूरी गंभीरता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का त्वरित निपटारा करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इलेक्शन का शिड्यूल बना लें और उसी के अनुरूप समयबद्ध तरीके से निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएँ। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहुलियत हेतु सभी मूलभूत सुविधाएँ यथा-पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प, प्रकाश आदि की व्यवस्था कर ली जाय। बूथों पर मूलभूत सुविधाएँ हैं या नहीं इसका सत्यापन कर लें और नहीं रहने की स्थिति में इसे सुनिश्चित कराएँ। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों का मैप, नजरी नक्शा, गुगल मैप, सीएडी मैप आदि भी तैयार कर लें। इसमें अक्षांश एवं देशांतर को अद्यतन कर लिया जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि विशेष श्रेणी मतदान केन्द्र की पहचान कर वहाँ सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को विकसित करें ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिला-स्तर, आरओ-स्तर, एआरओ- स्तर एवं पोलिंग स्टेशन-स्तर पर कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लें। नाम एवं मोबाईल नंबर का सत्यापन जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिया कि अर्द्धसैनिक बलों के आवासन-स्थल पर प्रकाश, विद्युत, शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। यह भी कहा गया कि चुनाव के लिए आये सभी कर्मियों को रूकने वाले स्थान पर सीओ एवं थाना प्रभारी विजिट करके कमियों को दूर करेंगे। 

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान विभिन्न कोषांगों के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई और आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिये गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल निर्वाचन संपन्न कराने का आह्वान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट