नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों एकड़ फसल जल मग्न कई मार्ग, अवरुद्ध

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--प्रखंड क्षेत्र के कई गांवो का संपर्क मुख्य मार्ग से कट चुका है। बताते चलें कि दुर्गावती कर्मनाशा कोहीरा, गेहूंवनवा, नदी में आई अचानक बाढ से प्रखंड क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो एकड़ लहलहाती धान की फसल जल मग्न हो चुकी है, साथ ही कई गांव का संपर्क मुख्य बाजार से कट चुका है।उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली  ककरैथ पथ पर ग्राम चेहरिया तथा नुआंव के पास बने पुल के समीप रास्ते पर पानी चलने के कारण आवागमन ठप्प है। देहाती क्षेत्र एवं दुर्गावती बाजार के मुख्य विद्यालय में तथा विवाह मंडप में पानी जमा होने से विद्यालय बंद हो गया है। सब्जी अरहर उड़द तिल्ली मूंग इत्यादि की फैसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई।समाचार लिखी जाने तक नदी का जलस्तर आहिस्ता आहिस्ता बढ़ रहा था । हालांकि की प्रकृति अपने बारिश के रफ्तार को रोके हुए हैं यदि बारिश हुई तो स्थिति और भयावह हो सकती है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट