जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुभारंभ हुआ


रोहतास।रविवार को जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य उद्घाटन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास द्वारा की गई। उनके साथ मंच पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण पदाधिकारी तथा विनय प्रताप, वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा उपस्थित रहे।

सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, रोहतास द्वारा पारंपरिक रूप से टोपी पहनाकर किया गया। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों में अपार उत्साह देखने को मिला। विनय प्रताप, वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, रोहतास के द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और आगे बढ़ने कि बात कही साथ ही स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खेल के साथ मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गयाm आज के दिन विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं गुब्बारा उड़ा कर किया गया। 

जिनमें प्रमुख रूप से एथलेटिक्स (बालिका वर्ग अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19), कबड्डी (बालक/बालिका अंडर-14), खो-खो (बालिका अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19), ताइक्यांडो (बालक/बालिका अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19), बॉक्सिंग (बालक/बालिका अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया।

आगामी दिनों में विभिन्न आयु वर्गों के लिए अन्य खेल विधाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

मंच संचालन प्रभात कुमार पाठक, उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा कार्यालय के द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट