जल जीवन मिशन अंतर्गत समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर की गई कार्यवाही

राजगढ़ । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय श्री आर.एल. सेकवार द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड नरसिंहगढ़ के ग्राम कंडारा कोठरी, हिनोत्या एवं गागर में श्री इन्द्रजीत सिंह घुरैया ग्वालियर पाईप लाईन का कार्य मय सामग्री एवं मजदूरी के पाईप लाईन टेस्टिंग, नल कनेक्शन का कार्य समय पर पूर्ण न करने पर अनुबंधित ग्रामों की जमा एफडी 5,72,330 रूपये राजसात की कार्यवाही की  गई एवं फर्म को ब्‍लेक लिस्‍टेड  करने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया है।

इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड नरसिंहगढ़ के ग्राम पाडल्याबना एवं ग्राम नुन्याहेडी, ताजपुरा में विकासखण्ड ब्यावरा के ग्राम सलेपुर में मैसर्स गुलरेज अकरम सिद्धकी भोपाल (म.प्र.) नवीन पाईप लाईन का कार्य मय सामग्री एवं मजदूरी के पाईप लाईन टेस्टिंग, नल कनेक्शन पूर्ण न करने पर अनुबंधित ग्रामो की जमा एफडी 12,48,763 रूपये की राशि राजसात की कार्यवाही कर फर्म को ब्‍लेक लिस्‍टेड  करने हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट