शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा को लेकर हुआ शांति समिति की बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 21, 2025
- 114 views
विधि व्यवस्था बनाएं रखने हेतु दिया गया विभिन्न दिशा निर्देश
कैमूर-- समाहरणालय परिसर स्थित मुंडेश्वरी सभागार में शारदीय नवरात्रि व दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखें हेतु किया गया शांति समिति की बैठक, दिया गया विभिन्न दिशा निर्देश। कैमूर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि पूजा स्थलों पर अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने और नियमित फॉगिंग करवाने का पंडाल और मेला स्थल पर सीसीटीवी लगाने पूजा परिसरों में पेयजल की सुविधा और रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सभी पूजा समितियों को निर्धारित समय पर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और सुरक्षा के लिए कम से कम 10 वॉलंटियर नियुक्त करने होंगे। यातायात सुचारू रूप से संचालन हेतु भीड़ नियंत्रित करने के साथ ही उचित कदम उठाए जाएंगे।डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और अश्लील या भड़काऊ गाना बजाने पर सख्त मनाही होगी।आग से बचाव के लिए पंडालों में पर्याप्त बालू सहित अग्निशमन यंत्र व अन्य उपाय सुनिश्चित करने होंगे, और बिजली के नंगे तारों को हटाना होगा।डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और अश्लील या भड़काऊ गाना बजाने पर सख्त मनाही होगी। विसर्जन और रावण दहन के दौरान यातायात व भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष तैयारी रहेगी। जगह-जगह पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी और उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन और पुलिस को सहयोग करने और शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के लिए लोगों से अपील की गई। उक्त अवसर पर शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्टर