पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर मीडिया सह एम.सी.एम.सी. कोषांग की पैनी नज़र


रोहतास। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश एवं जिला पदाधिकारी रोहतास के मार्गदर्शन में गठित मीडिया सह एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी) कोषांग आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत सक्रिय रूप से कार्यरत है।

इस कोषांग द्वारा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशित समाचार, सूचनाओं एवं विज्ञापनों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित होने वाली सामग्री पर पैनी नजर रखी जा रही है, जहां भ्रामक एवं फेक सूचनाओं के त्वरित प्रसार की संभावना अधिक होती है।

कोषांग द्वारा जिले के सभी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित समाचारों, विज्ञापनों एवं प्रचार सामग्रियों का सतत अनुश्रवण किया जा रहा है।

विदित हो कि आदर्श आचार संहिता के 6 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होने के साथ ही यह कोषांग 24×7 सक्रिय रूप से कार्यरत है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट