28 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन, 122 एनआर काटा गया


रोहतास। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के तहत दिनांक 13 अक्टूबर 2025 के अधिसूचना जारी होने के उपरांत रोहतास जिला अन्तर्गत 207 - चेनारी (अ०जा०), 208 - सासाराम, 209 - करगहर, 218 - दिनारा, 212 - डिहरी, 213 - काराकाट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने का समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। निर्धारित समय अवधि के भीतर 28 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन किया गया है। 

वहीं, शनिवार को कुल 122 एनआर काटा गया। 207- चेनारी (अ०जा०) से उन्नीस, 208- सासाराम से तीस, 209- करगहर से ग्यारह, 210- दिनारा से सोलह, 211- नोखा से दस, 212- डिहरी से इक्कीस एवं 213- काराकाट से पंद्रह अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोहतास, उदिता सिंह के निदेशानुसार नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप संपन्न कराई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट