
सासाराम विधानसभा के राजद प्रत्याशी जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 21, 2025
- 3 views
रोहतास।सासाराम विधानसभा से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह नामांकन के बाद गिरफ्तार कर लिए गए जिनका समर्थकों ने विरोध किया।
सासाराम विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को सोमवार को नामांकन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उनके समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। समर्थकों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और गाड़ी के शीशे पर हाथों से ठोका। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस वाहन तेज़ रफ्तार से समर्थकों के बीच से निकल गई।
नामांकन की कार्रवाई अनुमंडल कार्यालय परिसर में बने नामांकन केंद्र पर पूरी की गई थी। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई की।
गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र साह ने कहा कि मुझे जानबूझकर परेशान करने के नियत से गिरफ्तार किया गया है। मेरी पत्नी ने नगर निगम चुनाव लड़ा था, जिसमें मैंने प्रचार किया था। इस दशहरा में मैं तकिया दुर्गा पूजा समिति का कार्यभार संभाल रहा था और पूजा के दौरान पूरे समय वहीं मौजूद था। उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब मैंने नामांकन किया है तो 2004 के केस का हवाला देकर गिरफ्तार किया जा रहा है। जनता सब देख रही है। जनता ही चुनाव लड़ेगी। जबकि सासाराम 1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलिप कुमार ने बताया कि झारखंड के गढ़वा थाना कांड सं0-320/2004, धारा-395/397/120 (बी) भा०द०वि० मे माननीय न्यायालय, गढ़वा द्वारा निर्गत GR No.-1050/2004 के स्थायी वारंटी सत्येन्द्र साह, पिता-मोती साह, ग्राम-बालापुर, थाना-करगहर, जिला-रोहतास को वारंट का तामिला के क्रम में करगहर थाना की पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरान्त वारंटी सत्येन्द्र साह को माननीय न्यायालय गढ़वा के समक्ष प्रस्तुत करने कार्रवाई की गई है।
रिपोर्टर