15 वर्षीय नाबालिग की चाकू गोदकर निर्ममता पूर्वक हत्या पुलिस जुटी जांच में

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर-- जिला के मोहनियां नगर पंचायत मंगलवार कि शाम मोहनियां स्थित स्टेशन रोड पर हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अपराधियों ने महज 15 वर्षीय एक नाबालिग युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं, और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान मोहनियां शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी खिचड़ू पासी के पुत्र सचित पासी (15 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम सचित पासी स्टेशन रोड पर था, तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल सचित को मोहनियां अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर  दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मोहनियां दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि--


एक युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सचित पासी के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जांच प्रारंभ किया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया है। इस वारदात के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस की टीमें विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों का कोई सुराग मिल सके। साथ ही, पुलिस मृतक के दोस्तों और जानने वालों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। यह घटना के बाद एक बार फिर शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है। लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए और अधिक सक्रिय होना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट