नेता ही नहीं अब जनता भी करे गठबंधन जातिगत भेद भाव मुक्त योग्यता युक्त राष्ट्र बनाने में करें सहयोग- कुमार चन्द्र भुषण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 25, 2025
- 551 views
राजनीतिक व्यभिचार --
कौन सुनेगा किसको सुनाऊं बिहार की टीस इसलिए जनता का गठबंधन जरूरी
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती (कैमूर)-- एक भेंट वार्ता के दौरान राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह स्वतंत्र कलमकार कुमार चन्द्र भुषण तिवारी ने कहा कि राज्य और केंद्र में बैठे नेता ही नहीं अपनी सुविधा के अनुसार वोट प्राप्त करने के लिए गठबंधन करते हैं। अब जनता भी अपनी सुविधा के अनुसार गठबंधन कर ठगने वाले को जवाब देने के लिए मतदान करने के लिए गठबंधन करना चाहिए, ताकि भोली भाली जनता को ठगने का जो काम राजनेता कर रहे हैं, उस परंपरा को समाप्त किया जा सके। बहुत हुलास और उत्साह के साथ जिस उम्मीदवार को जनता जीता कर भेजती है और वह उम्मीदवार अपने फायदे के लिए दूसरे पार्टियों का दामन थाम लेता है, और फिर गठबंधन कर मैदान में आता है तो उसे जनता के उत्साह और दर्द का लगता है अनुभव नहीं रहता, और वह जनता के सामने भेष बदलकर उनका रहनुमा बनने का जो नाटक कर रहा है, वैसे खेलों का अंत करने का समय आ चुका है ताकि जनता के विश्वास से जीत कर जाने वाले उम्मीदवार पुनः जनता के साथ धोखा न कर सकें। अब जनता को सतर्क होकर मतदान के लिए एक गठबंधन करने की जरूरत है ताकि वैसे लोगों को सबक सिखाया जा सके। जनता की भावनाओं का ख्याल न करके मनमाने ढंग से नेताओं के द्वारा उम्मीदवार को थोपने की जो परंपरा चल रही है उस पर रोक लगाया जा सके। एक तरफ सबका साथ सबका विकास तो दूसरी तरफ जातीय समीकरण पर आधारित उम्मीदवार का चयन और उसमें भी आरक्षित सीट का मतलब क्या होता है? क्या यही सबका साथ और सबके विकास का मतलब है, लोकतंत्र समान अधिकार की बात करता है, तो लोकतंत्र के चुनावी पर्व में फिर आरक्षित सीट करके भेदभाव क्यों। अब जनता को जगाने की जरूरत है ताकि लोकतंत्र में समता के अधिकार का लाभ हर नागरिक को मिल सके इसलिए आम जनता को भी मतदान करने के लिए गठबंधन कर जातिगत भेदभाव युक्त योग्यता युक्त भारत बनाने की जरूरत है, ताकि ठगने वाले राजनेताओं को सबक सिखाया जा सके।


रिपोर्टर