सरस्वती विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम संगोष्ठी का हुआ आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 01, 2025
- 452 views
तलेन । सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय तलेन, में “सप्तशक्ति संगम संगोष्ठी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजना के तहत संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, ब्रह्मा,अक्षर ‘ॐ’ एवं भारत माता की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम में अतिथि परिचय सुश्री ममता सेंगर के द्वारा एवं स्वागत श्रीमती माया शर्मा व श्रीमती अपेक्षा यादव के द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती स्नेहलता तिवारी,मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी माहेश्वरी एवं मुख्य वक्ता श्रीमती अपेक्षा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कुटुंब प्रबोधन में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंच परिवर्तन के तहत कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण,सामाजिक समरसता, स्व-बोध एवं व्यक्तित्व विकास पर विशेष जोर दिया।उन्होंने कहा कि नारी शक्ति में लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा देवी का रूप विद्यमान है।वह जगत की जननी है। श्रीमती स्नेहलता तिवारी ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए।उन्होंने स्वभाषा,वेशभूषा,भोजन और भजन की सात्विकी के विषय में चर्चा की। विद्यालय की नन्हीं बालिकाओं ने प्रेरणादायी महिलाओं के संदेश से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर माता सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया तथा उपस्थित सभी माताओं को संकल्प दिलाया गया।कार्यक्रम में कुल 150 माताएँ बहने उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उमा कुंभकार द्वारा किया गया।श्रीमती संगीता शर्मा दीदी ने कार्यक्रम का आभार माना। इस अवसर पर सभी दीदीया उपस्थिति रही।


रिपोर्टर