राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने एकादशी पर श्री कपिलेश्वर महादेव मंदिर में ध्वजारोहण के साथ कार्तिक मेले का किया शुभारंभ

हजारों श्रद्धालुओं के आगमन से क्षेत्र में धार्मिक उत्सव का माहौल


राजगढ़ । एकादशी के पावन अवसर पर शनिवार को सारंगपुर स्थित प्राचीन श्री कपिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कार्तिक मेला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन एवं ध्वजारोहण कर किया गया।


धार्मिक आस्था और परंपरा का संगम

कार्तिक मास की एकादशी से प्रारंभ यह मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी धर्म, श्रद्धा और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम लेकर आया है। मेले के दौरान श्रद्धालु कालीसिंध नदी में पवित्र स्नान कर कपिलेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे। साथ ही हरिहर मिलन और नगर गौरव दिवस जैसे विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) टेटवाल ने मेले की तैयारियों को लेकर पूर्व में हुई प्रशासनिक बैठकों में स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्थाओं के निर्देश दिए थे।नगर पालिका, प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से समुचित तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं। मेले में अस्थाई पार्किंग स्थल, विशेष पुलिस बल की तैनाती और निगरानी व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं व व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


आकर्षण और आयोजन

मेले में मनोरंजन के झूले, पारंपरिक बाजार, साज-सज्जा सामग्री, हस्तशिल्प और स्थानीय व्यंजन श्रद्धालुओं का मन मोहित करेंगे। दूर-दराज़ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सारंगपुर आएगे, जिससे नगर में आस्था और उल्लास का अनूठा वातावरण निर्मित होगा। इस दौरान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज ललित पालीवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री निलेश वर्मा, पार्षदगण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रोहित बम्होरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री ज्योति सुनहरे,थाना प्रभारी श्रीमति अकांक्षा हाडा, उपयंत्री श्री अरुण गौड़,सहित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट