बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित क्षेत्र वासियों का उमड़ा जन सैलाब

तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन पर शब्दों का किया तीखा प्रहार,तो मोहनियां विधानसभा से संगीता कुमारी को मत देने हेतु किया गया अपील

संवाददाता सोनू कुमार राय की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)-- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटांव स्थित बघेल हाई स्कूल के प्रांगण में भाजपा के विधायक प्रत्याशी संगीता कुमारी के पक्ष में मतदान हेतु भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान सांसद मनोज तिवारी के द्वारा चुनावी जनसभा को किया गया संबोधित। मोहनियां विधानसभा भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत।जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि वो ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ बोलते हैं, जबकि शहाबुद्दीन अपराधी था, जिसने दिनदहाड़े तेजाब डालकर लोगों को जलाया था, उस वक्त लालू यादव की सरकार थी इसलिए किसी ने सवाल नहीं किया। इतना ही नहीं इस बार भी महागठबंधन के द्वारा अपराधियों को टिकट दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर  जिंदाबाद ही करना है तो हमें अब्दुल कलाम का जिंदाबाद करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव बिहार के भविष्य और विकास की दिशा तय करेगा। पूर्व में चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा पहले भाजपा से अलग थे, लेकिन इस बार सभी हमारे साथ हैं। चुनाव में कोई दुश्मनी नहीं होती, सिर्फ विचारधारा बदलती है। उन्होंने निषाद समाज की बात करते हुए कहा, ''पहले मछली पालन करने वालों को 4500 रुपये मिलते थे, अब 9000 रुपये मिलते हैं। उनके द्वारा एनडीए की उपलब्धियां को गिनाया गया। उन्होंने कहा कि हमें कास्ट से अधिक राष्ट्र की चिंता करनी चाहिए। मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग बांग्लादेश के लोगों को भी बिहार का वोटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘जय श्रीराम’ बोलना भी अपराध जैसा बना दिया गया है।जनसभा के अंत में उनके द्वारा मंच से अपना मशहूर गाना “जिय हो बिहार के लाला, गाना गाते हुए 11 नवंबर को कमल के बटन दबा संगीता देवी को बहुमत देने हेतु अपील किया गया। उन्होंने ये भी कहा, “अब हमारा गाना पीएम मोदी जी भी गा रहे हैं और गमछा लहरा रहे हैं. हम बिहारी माटी को सोना कर दे वही कलाकार हैं। हां हम बिहारी हैं जी, थोड़े संस्कारी हैं जी, के साथ जनसभा का समापन किया गया। एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं सहित लाखों की संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट