दुर्गावती के विकास के लिए बिजली तार की राजनीति से बाहर निकलने की जरूरत है- पिंटू यादव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Nov 08, 2025
- 52 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- दुर्गावती में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने कहा बिजली तार पोल की राजनीति से बाहर निकल कर विकास की धारा की तरफ बढ़ने का समय आ गया है। रामगढ़ विधानसभा में सदियों से दुर्गावती बाजार रहा लेकिन आज तक दुर्गावती बाजार में एक शौचालय तक नहीं बना न कोई सरकारी डिग्री कॉलेज न हीं कोई इंजीनियरिंग और न ही कोई तकनीकी महाविद्यालय की स्थापना की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइन के समीप होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन यहां स्वास्थ्य के नाम पर रेफर अस्पताल बनाकर रेफर करने के लिए छोड़ दिया गया यहां पर कोई इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया जिसके कारण रेफर मरिज वाराणसी जाते-जाते रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। दुर्गावती में न कहीं खेल का मैदान बना न बच्चों के लिए स्टेडियम का निर्माण किया गया बल्कि दुर्गावती में बने व्यायाम शाला को यहां वर्तमान सांसद उठाकर अपने क्षेत्र साहुका में ले गए दुर्गावती की युवाओं के साथ अन्याय किया गया। रामगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी तथा रामगढ़ का नेतृत्व करने वाले दशरथ तिवारी उर्फ पगड़िया बाबा की मूर्ति की जगह सामूहिक सामुदायिक भवन बनकर कूड़े के अंबर के बीच छोड़ दिया गया। आज पूरे विधानसभा में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कोई स्मृति और स्मारक बनाने में दोनों प्रतिनिधि और तथा उनके गार्जियन फेल रहे हैं। उनके दिलों में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कोई सम्मान कभी दिखाई नहीं दिया न है। पूर्व के चुनाव में दोनों प्रत्याशियों ने आपस में मिलकर मुझे हारने का काम किया लेकिन कहने के लिए दोनों दो पार्टियों में दिखाई देते हैं लेकिन भीतर से दोनों एक ही चट्टे पट्टे के लोग हैं। परिवार बाद की झलक रामगढ़ में देखने को मिल रही है कोई एमएलसी बनना चाहता है कोई सांसद बना है तो कोई विधायक बनना चाहता है इससे बड़ा परिवार बाद का मिसाल क्या हो सकता है।
मैं दुर्गावती का बेटा हूं कीचड़ भरे बाजार में लोगों के दर्द को देखता हूं न कहीं पानी निकलने का रास्ता है न कहीं नाली बनी हुई है लेकिन रामगढ़ के राजनेता कभी दुर्गावती के लोगों के दो दर्द को नहीं समझा। आज तक दुर्गावती में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं बने न इंजीनियरिंग कॉलेज बने विकास के पैमाना की बात करने वाले लोग केवल जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं। आप लोग जाति पाती से ऊपर उठकर यदि अपने इस भरोसा को कायम रखते हैं तो मैं वादा करता हूं रामगढ़ विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड में सरकारी डिग्री कॉलेज और तकनीकी शिक्षा के लिए मैं प्रयास करूंगा और लड़ूंगा और लड़कर के ले आने का वादा करता हूं। विकास कोई जाति पाती से मतलब नहीं रखता यदि मैं काम नहीं करूंगा तो फिर पांच साल के बाद आपके बीच आऊंगा आप लोग हमसे फिर पूछना और हिसाब ले लेना।


रिपोर्टर