डीएम ने नशामुक्ति की दिलाई शपथ



रोहतास ।जिला पदाधिकारी उदित सिंह द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगाँठ के अवसर पर नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलायी गयी।
इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। डीएम ने बताया कि आम नागरिक भी इस अभियान में ऑनलाइन के माध्यम से नशामुक्ति से संबंधित शपथ-ग्रहण कर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं और क्यू आर कोड स्कैन कर सीधे ऑनलाइन शपथ ले सकते हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि अधिक-से-अधिक संख्या में ऑनलाइन-ऑफलाइन शपथ-ग्रहण कर नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों,कर्मियों,शिक्षकों,एवं आम नागरिकों ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। शपथ-ग्रहण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है,बल्कि परिवार,समाज और देश की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे नशे के किसी भी रूप से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। समाज में नशा-उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा जनभागीदारी के माध्यम से स्वस्थ और सुरक्षित भारत के निर्माण को सुदृढ़ करना था ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। शपथ-ग्रहण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के डीआरडीए भवन में कुल 290 लोग उपस्थित रहे। विद्यालयों तथा उच्च शिक्षा संस्थानों में लगभग 1200 लोग शामिल हुए। स्वयं-सहायता समूह,आशा कार्यकर्ताओं की संख्या लगभग 11450 रही। अन्य 50955 लोग शामिल हुए। वहीं सामूहिक शपथ, रैली एवं जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशा उन्मूलन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने नशा के दुष्प्रभाव, परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले प्रभाव तथा नशा मुक्त जीवन के लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट