थाना क्षेत्र में क्रमबद्ध दूसरे दिन भी सड़क दुर्घटना में एक 16 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 23, 2025
- 52 views
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं {कैमूर}-- अनुमंडल के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रमबद्ध दूसरे दिन भी सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय युवक की मौत। लगातार दूसरे दिन एक दर्दनाक हादसे ने इलाके को दहला दिया। अमांव गांव के आगे, सिर्बिट गांव के पास लोदीपुर मोड़ पर तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 16 वर्षीय मदन कुमार, पिता बिग्गू राम, निवासी खरीगावा, की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही थी। घायल अवस्था में मदन को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बेसुध होकर रोने लगे और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, लोदीपुर मोड़ पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही और मोड़ की खराब स्थिति के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी विजय प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अमाव गांव के आगे सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया। तीनों घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया, जहां से दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृत युवक मदन कुमार के शरीर को भभुआं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को दाह संस्कार हेतु सौंप दिया गया। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लोदीपुर मोड़ पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
बताते चलें कि विगत शनिवार सुबह ही तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर में थाना क्षेत्र के गांगोडीह गांव निवासी धनराज राम के 52 वर्षीय पुत्र राधेश्याम राम की दर्दनाक मौत हो गई थी।


रिपोर्टर