इकलेरा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण

तलेन । इकलेरा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने  में एस बी एस प्राइवेट आईटीआई  तलेंन का भ्रमण किया व आईटीआई में लिए जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की  । छात्रों ने iti करने के बाद किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं इसकी जानकारी दी गई छात्रों के साथ स्कूल की प्राचार्य प्रियंका बिझानी, शिक्षक रविन्द्र सेन ,विनोद कुमार, दयाराम  लववंशी  भी साथ रहे ।एसबीएस आईटीआई के संचालक नंदकिशोर यादव व शिक्षक अंकित शर्मा शाहरुख मंसूरी द्वारा सभी छात्रों को आईटीआई में करियर संबंधित  जानकारी उपलब्ध कराई गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट