पचोर-ब्यावरा मार्ग पर भीषण हादसा, अनियंत्रित बस ने कार को मारी टक्कर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 02, 2025
- 1083 views
पचोर ,राजगढ़ । पचोर-ब्यावरा मार्ग पर दुलतारिया के पास गिट्टी मशीन के निकट दोपहर 1:00 बजे के आसपास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ब्यावरा सें पचोर की ओर जा रही एक यात्री बस (क्रमांक MP09FA3815) अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक कार (क्रमांक MP09DL7545) से टकरा गई।जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस और कार, दोनों ही ब्यावरा की ओर से आ रहे थे।बस (MP09FA3815) अचानक अनियंत्रित हुई और कार (MP09DL7545) को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस कार के ऊपरी हिस्से से टकराते हुए सड़क की दूसरी तरफ जाकर खड़ी हो गई। मोके से बस चालक फरार हो गया।बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं सभी घायल यात्रियों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया गया। जिसमें 2 की हालत गंभीर के चलते राजगढ़ रेफर किया गया हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है।


रिपोर्टर