कैमूर की पहाड़ियों में पंप स्टोरेज एवं रन-ऑफ-द-रिवर जलविद्युत परियोजनाओं की स्थापना से बिहार बनेगा ऊर्जा आत्मनिर्भर : सुधाकर सिंह
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 14, 2025
- 6 views
बिहार में पिक आवर के दौरान लगातार बढ़ रही बिजली की मांग को देखते हुए बक्सर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री सुधाकर सिंह ने राज्य सरकार के समक्ष एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार को पत्र लिखकर कैमूर की पहाड़ियों में पंप स्टोरेज तथा रन-ऑफ-द-रिवर आधारित जलविद्युत परियोजनाओं की स्थापना को प्राथमिकता देने की मांग की है।
सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाला राज्य है, जहाँ औद्योगिक विकास, कृषि, सिंचाई, शहरीकरण एवं घरेलू उपयोग के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। विशेष रूप से पिक आवर में बिजली की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ऐसे में राज्य को जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम कर स्वच्छ, हरित और टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों की ओर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि कैमूर की पहाड़ियों से दुर्गावती, कुहिरा, कर्मनाशा, सुअरा सहित कई नदियाँ निकलती हैं, जिन पर पहले से दुर्गावती एवं जगदहवा जैसे महत्वपूर्ण जलाशय मौजूद हैं। इन प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर पंप स्टोरेज तकनीक के माध्यम से पिक आवर में तुरंत अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है, वह भी बिना पानी के अपव्यय के।
सिंह ने कहा कि दुर्गावती जलाशय परियोजना पर लगभग 2000 मेगावॉट से अधिक क्षमता का पंप स्टोरेज बिजलीघर तथा कुहिरा नदी के जगदहवा जलाशय पर लगभग 500 मेगावॉट क्षमता विकसित की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, रन-ऑफ-द-रिवर तकनीक से कैमूर क्षेत्र में करीब 250 मेगावॉट बिजली उत्पादन की संभावनाएँ पहले भी चिन्हित की जा चुकी हैं, जिन्हें अब शीघ्र धरातल पर उतारने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएँ न केवल बिहार की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूत करेंगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, कार्बन उत्सर्जन में कमी, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कैमूर क्षेत्र के समग्र विकास में भी अहम भूमिका निभाएंगी।
माननीय सांसद ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इन परियोजनाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराकर आवश्यक नीतिगत एवं प्रशासनिक निर्णय शीघ्र लिए जाएँ, ताकि बिहार स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके।


रिपोर्टर