तलेन हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक हुई संपन्न

तलेन । रविवार को नगर तलेन में  11 जनवरी  2026 होने वाले हिंदू सम्मेलन की आयोजन समिति के तत्वाधान नगर की बैठक  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें हिंदू सम्मेलन के लिए  लगने वाली व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई । बैठक  में आयोजन  समिति की  सहमति से हिंदू सम्मेलन की लिए संचालन टोली बनाई गई। बुधवार 17 दिसंबर  को हिंदू सम्मेलन के  लिए  शिवालय के पास कार्यालय का प्रातः 9:30 बजे  उद्घाटन किया जाएगा । तथा 31 दिसंबर  बुधवार को  मनकामेश्वर महादेव शिवालय मंदिर पर  हिंदू सम्मेलन के  लिए भूमि पूजन व धर्म ध्वजा की स्थापना की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट