11 जनवरी को भव्य कलश व शोभायात्रा यात्रा के साथ होगा विराट हिन्दू सम्मेलन


तलेन 


नगर तलेन में 11 जनवरी को होने वाले  विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है । उसी को लेकर जन जागरण को लेकर नगर में प्रातः काल प्रभात फेरी निकल जा रही है। नगर के सभी झंडा समितियां द्वारा नगर में  प्रातः प्रभात फेरी निकाल कर हिंदू सम्मेलन के लिए  जन जागरण किया जा रहा है। वही  नगर के  सभी मोहल्लों में व गांव मिर्जापुर , काछीपुरा , बुरादा में कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर पहुंच कर पीले चावल  व निमंत्रण पत्र देकर हिंदू सम्मेलन में  सपरिवार आने के लिए आग्रह किया जा रहा है। नगर को भगवा पताकाओं,लग्गी से सजाया गया है नगर में जगह  हिंदू सम्मेलन के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। वही नगर के व्यापारी बंधुओ से  हिंदू सम्मेलन के दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया गया है।

वही 10 जनवरी दिन शनिवार को नगर में प्रातः 6:30 से  मनकामेश्वर महादेव मंदिर से सामूहिक रूप से नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी। मुख्य  आयोजन दिवस 11 जनवरी के दिन रविवार को  प्रातः 10:00 बजे हिंदू सम्मेलन आयोजन स्थल मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से भव्य कलश व शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी जोकि नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरेगी। शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई हिंदू सम्मेलन स्थल पहुंचेगी , जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व धर्म सभा होगी। साथी ही कार्यक्रम में प्रमुख विषय को लेकर वक्ता व संतजन उपस्थित रहेंगे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट