भिवंडी मनपा चुनाव में 1750 सीसीटीवी और 25 ड्रोन कैमरों से शहर भर की निगरानी

मनपा चुनाव के लिए पुलिस का चाकचौबंद इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनाती


भिवंडी। अतिसंवेदनशील शहर भिवंडी में मनपा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक और सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे शहर में 1750 सीसीटीवी कैमरों और 25 ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है। मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे ने बताया कि मनपा चुनाव के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ियों के साथ कुल 1646 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 1050 होमगार्ड भी बंदोबस्त में शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, दो पुलिस उपायुक्त, आठ सहायक पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस निरीक्षक और 60 पुलिस उपनिरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। शहर में एसआरपीएफ की तीन कंपनियों के साथ आरसीपी मोबाइल जोन और दो स्ट्राइकिंग फोर्स भी तैनात की गई हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों, संवेदनशील इलाकों और सार्वजनिक मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और शहरवासियों को सतर्क रहने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम चरण और मतदान के दौरान शहर के कुछ हिस्सों में गाली-गलौज और आपसी झगड़ों की घटनाओं को देखते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक शहर के छह पुलिस थानों की सीमा में 350 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा मनपा क्षेत्र में 305 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने 24 आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 10 रिवॉल्वर और 16 धारदार हथियार जब्त किए गए हैं। एक व्यक्ति को एमपीडी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच आरोपियों को तड़ीपार किया गया है। चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस ने शहर और आसपास के गांवों में शराब की दुकानों व ठिकानों पर छापेमारी कर 34 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और 2574 लीटर शराब जब्त की है।पुलिस प्रशासन का कहना है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सतत निगरानी और सख्त कार्रवाई के चलते भिवंडी मनपा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट