बोधगया में होगा तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव–2026 का भव्य आयोजन

ब्यूरो चीफ गया जी की रिपोर्ट 

गया-- बोधगया कालचक्र मैदान, बोधगया में 22 से 24 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव–2026 का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कलाकार अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव की शुरुआत 21 जनवरी को ज्ञान यात्रा से होगी, जबकि 22 जनवरी की शाम 5 बजे अतिथियों द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

23 जनवरी को Magadh Sutra द्वारा प्रस्तुत फैशन कलेक्शन के माध्यम से मगध की वस्त्र परंपरा, शिल्प और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित कार्यक्रम होगा, जिसमें लगभग 15 स्थानीय बुनकरों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। इस वर्ष 100 से अधिक स्थानीय कलाकार तथा पांच देशों के विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

पहले दिन वियतनाम एवं थाईलैंड, दूसरे दिन लाओस एवं श्रीलंका तथा अंतिम दिन जापान के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

इसके साथ ही बॉलीवुड पार्श्व गायक जावेद अली, रूप कुमार राठौर और भूमिका त्रिवेदी की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। महोत्सव के दौरान व्यंजन मेला और ग्राम श्री मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें कुल 23 फूड स्टॉल और 76 हस्तशिल्प स्टॉल शामिल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट