बिहार में अपराधी बेलगाम, कैमूर में बैट्री वर्कशॉप मिस्त्री की गोली मारकर हत्या
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jan 22, 2026
- 46 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआंं(कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। बुधवार की शाम करीब 8 बजे खिरी भगवानपुर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो बैट्री वर्कशॉप में काम करने वाले मिस्त्री सुशील कुमार चौरसिया की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है, वे रघुवर चौरसिया के पुत्र थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार बदमाश दुकान पर पहुंचे और बिना किसी विवाद के सुशील को गोली मार दी। गोली लगते ही सुशील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमलावर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।
यह वारदात एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या बिहार में अपराधियों का कोई खौफ नहीं रह गया है? दिनदहाड़े और अब शाम होते ही आम मेहनतकश लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा, लेकिन तब तक कैमूर समेत पूरे बिहार में लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।


रिपोर्टर