सुखवाड़ा में धाकड़ (संगीतला) परिवार द्वारा आयोजित भागवत

कन्नौज ।। सुखवाड़ा में धाकड़ (संगीतला) परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा का समापन शनिवार को हुआ। कथा में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कथा व्यास की पूजा कर कथा श्रवण की। रंगलाल धाकड़ ने बताया कि कथा समापन से पहले पं. सेवाराम सुखवाल द्वारा कथा परिसर में हवन यज्ञ करवाया। मदन मोहनदास महाराज वृदांवन ने बताया कि संतोष धन ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ धन है। उन्होंने श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन का प्रसंग सुनाया। आयोजक परिवार के सदस्यों ने भागवत कथा ग्रंथ व कथा वाचक मदन मोहनदास तथा अन्य संतों को विदाई दी। भागवत कथा सिर पर धारण कर मंदिर पहुंचाया तथा महाप्रसादी वितरित की। सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट