
भाजपा पार्षदों को धमकी देने के मामले में दो गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jun 10, 2018
- 488 views
वेद प्रकाश शुक्ल.....
वाराणसी । भाजपा पार्षदों को धमकी देने के मामले में क्राइम ब्रांच ने फोन पर बात कराने वाले दो बदमाशों को शनिवार को कैंटोमेंट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके पास से .12 बोर का दो तमंचा, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल और सिम बरामद कर लिया। एसएसपी आरके भारद्वाज ने पुलिस लाइन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में जिला जेल गाजीपुर में बंद अपराधी रविन्द्र पटेल की पार्षदों से फोन पर बातचीत चोलापुर के चंदापुर गांव निवासी अमित कुमार और आयर बाजार निवासी राहुल जायसवाल ने कराई थी। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से इनकी पहचान भी हो गई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस घटना में चोलापुर निवासी विनोद यादव भी शामिल था, जिसको कुछ दिनों पहले कोतवाली पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही धमकी देने के सभी मामलों की जांच इंस्पेक्टर कोतवाली करेंगे और वारदात में शामिल दोषियों को चिन्हित करेंगे। गिरफ्तारी करने वाली टीम क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, एसआई राकेश सिंह, कांस्टेबल सुमंत सिंह,रामभवन यादव, पुन्देव सिंह, सुरेन्द्र मौर्य, चन्द्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह समेत कई लोगों को एसएसपी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रिपोर्टर