
क्रान्ति यादव (हीरो भइया) ने नुक्कड़ सभाएं कर जनता को किया जागरूक, बोले - वोट के माध्यम से जनता अपना जवाब भाजपा सरकार को दे.
- Hindi Samaachar
- Jan 16, 2019
- 336 views
कन्नौज । क्रान्ति यादव (हीरो भइया) , चेयरमैन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कन्नौज के नेतृत्व में तिर्वा विधानसभा के नादेमऊ ग्राम में पिछड़ा एवं दलित वर्गो के लोगो के साथ पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभाए कर लोगो को जागरूक किया। अपने सम्बोधन में क्रान्ति यादव (हीरो भइया) ने कहा सबका साथ सबका विकास का नारा देकर देश देश प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा ने वादाखिलाफी कर देश के गरीबो, किसानों, नौजवानों, दलित वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के लोगो को धोखा दिया है। सरकारों शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजो में यूजीसी के रोस्टर के बदलाव के कारण आरक्षित पदों पर दूसरे लोगो को नौकरी दी गयी। अखिलेश यादव ने सभी वर्गों को समान रूप से सम्मान देने का काम किया। आज अखिलेश यादव की योजनाओं को लोग याद कर रहे है। अखिलेश यादव गरीब, किसान, मजदूर, समाज के दबे कुचले लोगो की लड़ाई लगातार लड़ रहे है। हम सब मिलकर 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से इनकी जनविरोधी नीतियों का जवाब देने का काम करेंगे ।
रिपोर्टर