कड़े संघर्ष में लखनऊ को 2 रन से हरा बलिया क्वाटर फाइनल में बलिया के विशाल बने मैन आफ दी मैच आज पुनः भिड़ेगी मेजबान बी टीम से

सोनभद्र के संवाददाता जमीर अंसारी 

सोनभद्र ।। दुद्धी टाउन क्लब कमेटी के तत्वावधान में दुद्धी टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 32वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट का 18वां मैच शुक्रवार को बलिया और लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें बलिया की टीम ने एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में लखनऊ को मात्र 2 रन से हराकर क्वाटर फाइनल चक्र में प्रवेश कर गई। मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव बाबू डॉन ने संयुक्त रूप से बताया कि मैच का टास लखनऊ के कप्तान ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम 20 ओवरों में अपने 7 विकेट खोकर 162 रन बनाये। बलिया की ओर से उद्घाटक बल्लेबाजों में अरुण चौरसिया  25 और पंकज ने 5 चौका और 3 छक्का की मदद से 51 रन की पारी खेलकर टीम की ठोस शुरुआत की। बाद मध्यमक्रम के बल्लेबाज विशाल ने भी 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 162 तक पहुचाया। गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ के गेंदबाज अमित और मोहित को 2-2 तथा शुभम व सोनू को एक-एक विकेट मिला। बाद में बल्लेबाजी करती हुई लखनऊ की टीम की शुरुआत तो बहुत अच्छी रही। मगर बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी उनके टीम के लिए हार का सबब बन गई। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। लखनऊ के बल्लेबाजों में भी उदघाटक दोनों बल्लेबाज शुभम 37 और आशुतोष 6 चौका और 3 छक्का लगा 58 रन बना टीम की अच्छी शुरुआत की। मगर पहला विकेट 69 पर गिरते ही दूसरा 70, तीसरा 95, चौथा 119, 146 पर दो विकेट तथा 147 पर 7वां विकेट धड़ाधड़ गिरे। मध्यमक्रम के बल्लेबाज सोनू ने 5 चौका और 2 छक्का लगा 36 रन बनाए। बलिया के गेंदबाजों में एक मात्र अरुण चौरसिया को दो विकेट मिला। बाकी गेंदबाजों में विशाल, रोहित रंजन और आशुतोष को एक-एक विकेट मिला। मैच के अंतिम गेंद पर चौका चाहिए था मगर लखनऊ के बल्लेबाज चूक गए और 2 रन से मैच हार गए। इस प्रकार बलिया की टीम कड़े मुकाबले में मात्र 2 रन से जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल चक्र में प्रवेश कर गई। मैच में  नाबाद 55 और एक विकेट लेने वाले बलिया के खिलाड़ी विशाल सिंह को मैन आफ दी मैच घोषित कर आतिफ सिद्धकी जिला कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत सर्वेक्षण सोनभद्र व ईओ भारत सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अम्पायर गौस मुहम्मद खान व इकबाल कुरैशी रहे। स्कोरिंग निशांत मोहन ने किया। कमेंट्री वरुण जौहरी, सुनील जायसवाल व इरफान खान ने किया। अगला मैच शनिवार को बलिया और मेजबान टाउन क्लब बी के बीच खेला जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट