ज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

जसोदा(कन्नौज)। जीटी रोड पर तेज रफ्तार जयपुर डिपो की रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसा होते ही चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग निकले। सवारियों में अफरातफरी मच गई। हादसे से जीटी रोड पर करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस को मौके पर हेलमेट नहीं मिला।

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायनपुरवा कुसुमखोर निवासी महावीर (28) पुत्र रतीराम रात करीब आठ बजे घर से बाइक लेकर जरूरी काम से निकले थे। गुरसहायगंज की जसोदा चौकी क्षेत्र के गंगा रोड तिराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार जयपुर डिपो की रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। बाइक सवार महावीर को चपेट में ले लिया। महावीर की मौके पर मौत हो गई। हादसा होते ही चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग निकले। बस में मौजूद करीब 70 सवारियों में अफरातफरी मच गई। सवारियां बस में सामान छोड़कर नीचे उतर आईं। सूचना पर जसोदा चौकी की पुलिस पहुंच गई। 

एंबुलेंस से महावीर के शव को शवगृह भेजा गया। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। चौकी इंचार्ज मुकेश राणा ने बताया कि जयपुर डिपो की रोडवेज बस से हादसा हुआ है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। मौके पर हेलमेट नहीं मिला है।


बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत 

ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रही थी जयपुर डिपो की बस, जीटी रोड पर हुआ हादसा 

चालक, परिचालक बस छोड़कर भागे, सवारियों में मची अफरातफरी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट