रोड़ रोलर की चपेट में आने से बाइक क्षतिग्रस्त, सवार बाल बाल बचा

रोलर ड्राइवर बिना देखे चला रहा था रोलर

ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही है जांच

जौनपुर। जौनपुर जनपद के पाल्हामऊ खुर्द गांव के अंबेडकर पार्क के पास खुटहन जौनपुर निर्माणाधीन मार्ग पर एक नई हार्नेटबाइक UP 62 BD 7251 पर एक रोड रोलर चढ़ गया जिसमें बाइक चालक सुधीर कुमार सिंह की जान बाल-बाल बची।


 क्षतिग्रस्त बाइक

हुआ कुछ यूं कि रोड रोलर  वाले ने बिना पीछे देखे अचानक पीछे की तरफ रोलर चलाना शुरू कर दिया  और सुधीर कुमार सिंह उस समय सड़क पर रोडरोलर के पीछे धीरे धीरे चल रहे थे। अचानक अपनी तरफ रोलर को आते देख सुधीर ने यकायक बाइक में ब्रेक लगाए और हार्न बजाने लगे तथा चिल्लाने लगे किंतु रोलर चालक ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया । अंततः सुधीर कुमार सिंह को बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए कूद कर भागना पड़ा इसके बाद रोलर चालक रोलर छोड़कर फरार हो गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट