धौरहरा में गंदे नाले का वार, एक दर्जन बीमार

वाराणसी (चौबेपुर) : धौरहरा में खुला नाला पूरे गांव के लिए आफत का परकाला साबित हो रहा है। इसके वार से लगभग एक दर्जन लोग बीमार हैं। इनमें आठ बुखार पीड़ित निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें नूरजहां (45 वर्ष) और शिवराज (छह वर्ष) के डेंगू पीड़ित होने की संभावना जताई जा रही है। नूरजहां पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल तो शिवराज का बीएचयू अस्पताल में इलाज चल रहा है। जाच के लिए इनके रक्त नमूने बीएचयू सेंटीनल लैब भेजे गए हैं। गांव में एक महिला के डेंगू पीड़ित होने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है।धौरहरा में नाले का गंदा पानी सड़ने को लेकर गांव वालों ने हंगामा कर दिया था। स्वास्थ्य समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को इसके कारण कई लोगों के बीमार होने की सूचना दी थी। चंदौली सांसद प्रतिनिधि ने गांव में हुई तीन मौतों के पीछे भी गंदे नाले के कारण हुए बुखार को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जांच में सभी मौतें अलग-अलग कारणों से पाई गई और शिविर लगाकर बीमारों को दवा आदि दी गई। कैंप में की गई जांच में मच्छरजनित रोगों से कोई पीड़ित भी नहीं मिला लेकिन अब डेंगू के केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग तक सकते में है। इस बीच कई लोगों के एक साथ फिर बीमार होने की सूचना से अफसरों के हाथ पांव फूल रहे हैं लेकिन हैरत की बात यह कि इतना सब होने के बाद भी सफाई के लिए जिम्मेदार महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। दस दिन बाद भी नाले का हाल देखने न तो कोई अधिकारी आया और न ही सफाई के लिए कर्मचारी। बहरहाल, इस स्थिति को लेकर ग्रामीण भयाक्रांत हैं। बुखार से भर्ती होने वालों में नूरजहां (45 वर्ष), शबनम (18 वर्ष), गिरीश यादव (46 वर्ष), रिंकू (35 वर्ष), रूबी चौबे (35 वर्ष), सजनू यादव (45 वर्ष), मुन्ना सेठ (40 वर्ष), शिवराज यादव (6 वर्ष) आदि शामिल हैं।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट