मां- बेटी की हत्या कर फेंके गए शव का हुआ खुलासा पति ही निकला हत्यारा

सोनभद्र के संवाददाता ज़मीर अंसारी हिंदी समाचार 

सोनभद्र-पिपरी थाना क्षेत्र के खाड़पाथर जंगल मे गत दिवस एक विवाहिता महिला व चार वर्षीय बच्ची की मृत अवस्था मे शव पाया गया था, पुलिस शव् के पास से एक सीम कार्ड भी बरामद किया है।सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मृतक महिला कि पहचान फुलमती पत्नी राम सिंह जगते निवासी धनजरा राम नगर थाना बसन्तपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ के रूप मे हुयी तथा पहचान बच्ची का नाम पिंकी कुमारी है पुलिस की माने तो बलरामपुर छत्तीसगढ मे एक ठेकेदार के पास दोनों पति पत्नी काम कर रहे थे और पति का किसी और महिला के साथ सम्बन्ध था, जिसको लेकर हमेशा दोनों मे मारपीट होती थी जिससे खार खाये  पती ने पत्नी और बच्ची को लेकर रेनुकुट के खाड़पाथर जंगल मे ला कर दोनों की निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया। उक्त घटना की सूचना और मौके की तपतिश को बारिकी से छानबीन कर मामले की जड़ तक आखिर पहुंच ही गयी और घटना का खुलासा कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट