राहुल गाँधी के आकांक्षा रैली में शामिल होगें तेजस्वी बोले हमें न्योता मिला है और हम जाएंगे
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 28, 2019
- 348 views
बिहार से अनिल वर्मा व मनोज कुमार की रिपोर्ट हिन्दी समाचार
बिहार ।। तेजस्वी ने कहा कि हमलोग क्या बिहार की पूरी जनता जानती है कि ये बीजेपी और नीतीश कुमार ने कराया है बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि वो तीन फरवरी को पटना में होने वाली कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में शामिल होंगे. पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी ने दिल्ली में कहा कि हमें कांग्रेस की रैली के लिए न्योता मिला है और हम उस रैली में जाएंगे. दिल्ली की कोर्ट से आईआरसीटीसी केस में मिली जमानत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया चलती रहेगी लेकिन हमलोगों को न्यायालय पर पूरा भरोसा है और हमें जरूर न्याय मिलेगा.
तेजस्वी ने कहा कि हमलोग क्या बिहार की पूरी जनता जानती है कि ये बीजेपी और नीतीश कुमार ने कराया है. सीबीआई डायरेक्टर ने सारी बातें कही कि पूरे तरीके से सुशील मोदी, बीजेपी और पीएमओ के अधिकारी लग कर केस-मुकदमा कराये ताकि नीतीश कुमार एनडीए में चले जाएं और बोलें कि ये लोग भ्रष्ट हैं इसलिए हम एनडीए में जा रहे हैं.
तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना केस का केस बनाया जा रहा है. हमें सीबीआई की लीगल विंग ने बताया है कि इस पर कोई केस नहीं बनता. बीजेपी की प्रस्तावित रैली पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी लाख रैली कर ले जनता के बीच जाकर क्या कहेगी ? कितना पैकेज दूं, फिर बोली लगाएगी बिहार की ?
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं चाचा विशेष राज्य का दर्जा मांगेंगे,और प्रधानमंत्री दें. नितिन गडकरी के इशारा पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वालों से पूछिए जनता पिटाई तो नहीं लेकिन ईवीएम पर बटन दबाकर बदला लेगी.
रिपोर्टर