खैराहीं रेलवे ट्रैक पर अधेड़ की सिर कटा शव मिलने सनसनी।

सोनभद्र के संवाददाता ज़मीर अंसारी हिंदी समाचार 

करमा थाना क्षेत्र के खैराही रेलवे स्टेशन पर कटी मिली अधेड़ की लाश क्षेत्र में मचा हड़कम्प।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह करीब साढे 6.30बजे चोपन से चुनार जाने वाली पैसेंजर खैराही स्टेशन पर पहुंची और सवारी पैसेंजर पर चढ़ उतर करते समय सब सही था,जब ट्रेन चली गयी तो स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों ने ट्रैक पर एक कटे ब्यक्ति को देख कर सन्न रह गया।इसके बाद वह जा कर स्टेशन प्रभारी ए.एन. तिवारी को बताया कि ट्रेक पर एक लाश पड़ी है।जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी ने जी. आर. पी चूर्क को दिया जिससे जी. आर पी चूर्क के कास्टेबल महेन्द्र कुमार ने अपने अन्य साथी सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा तहकीकात के दौरान मृतक के जेब में से आधार कार्ड मिला जिस पर नाम लिखा था बेद मित्र मोहन सिंह पुत्र दया शंकर जन्म तिथि22/6/1965 पता वार्ड न.3 लाला का पूरवा शंकरगढ इलाहाबाद के आधार पर पहचान किया गया। स्टेशन प्रभारी के अनुसार यह ब्यक्ति उसी ट्रेन में था।किसी तरह पटरी के नीचे चला गया होगा और कट गया ।पीएम कार्यवाही के लिए जी आर पी ने चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर द्वारा चुनार ले गयी।जी आर पी महेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर बुलाने के बाद ही पी0 एम0 कराया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट