चोरी के मोबाइलों के साथ शातिर गिरफ्तार

कन्नौज। यात्रियों की जेब से मोबाइल चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से चोरी के 20 एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। सर्विलांस टीम प्रभारी अमर पाल सिंह और ठठिया थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह बुधवार रात गश्त कर रहे थे। तभी ठठिया तिराहे के पास एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा। इस पर सिपाहियों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शानू उर्फ मो. अफजल निवासी उस्मानपुर, चिकवाना थाना ठठिया बताया। तलाशी में उसके पास से चोरी के 20 एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए। गुरुवार को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने खुलासा किया। एसपी ने बताया कि शानू बेहद शातिर है। ट्रेन, बसों और टेंपो में यात्री-सवारियों के साथ बैठकर उनके मोबाइल चोरी कर लेता था। चोरी के मोबाइलों को तीन से पांच हजार में बेच देता था। आरोपी के अन्य साथियों को भी तलाश किया जा रहा है। चोरी के मोबाइलों के साथ शातिर गिरफ्तार ट्रेन, बसों और टेंपो में यात्रियों के मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों में करता था बिक्री

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट