
वन भूमि में अबैध खनन करते पकड़ाई जेसीबी,वन विभाग ने की कार्रवाई।
- Hindi Samaachar
- Feb 04, 2019
- 240 views
-गुरमा रेंज के अन्तर्गत कुरूहुल पहाड़ी का मामला।
गुरमा,सोनभद्र!गुरमा वन रेंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरूहुल के पहाड़ी में सोमवार की सुबह पत्थर युक्त कचड़ा खनन् करते समय गुरमा रेंज के वन विभाग के टीम ने मौके से जेसीबी को पकड़ कर अपने कब्जे में में लिया गुरमा रेंज परिसर में लाकर सीज करते हुए वन्य अधिनियम में धारा के तहत कार्रवाई कर दी है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्रिय लोगों के द्वारा सोमवार की सुबह सूचना मिली की ग्राम पंचायत कुरूहुल के वन विभाग के पहाड़ी पर एक जेसीबी द्वारा पत्थर युक्त कचडा निकाल कर कुरूहुल माइनर के सटे नव निर्माणाधीन सड़क में डाली जा रही है सूचना पर गुरमा वन रेंज के दरोगा एस के दिक्षित व वन्य जीव रक्षक रामदास आदिवासी मौके पर पहुँच कर जेसीबी को अपने कब्जे में लेकर गुरमा रेंज परिसर में लाकर खड़ा करते हुए भारतीय वन अधिनियम1927 की धारा 5/26,41/42,व52(क) के तहत कार्रवाई कर दी है वहीं लोगों का कहना है कि जेसीबी सड़क निर्माण करने वाले रार्बट्सगंज निवासी हजरत अली है जो कुरूहुल माइनर के किनारे बन रही सडक में मानक गुणवत्ता व नियमों के विपरीत इस मार्ग को घटीया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है।।
रिपोर्ट- ओमप्रकाश गुप्ता
रिपोर्टर