
न्याय पंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा में सुनीता एवं अंजना सिंह मिला प्रथम स्थान।
- Hindi Samaachar
- Feb 04, 2019
- 231 views
सोनभद्र । म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत म्योरपुर में मेधावी परीक्षा का आयोजन कर बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता परखी गयी।आज सोमवार को 53 परिषदीय विद्यालय से मेधावी परीक्षा में दो-दो बच्चों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर-प्रथम पर किया गया।परीक्षा के तत्पश्चात कड़ी निगरानी में कापियों का मूल्यांकन किया गया,जिसमे उच्च प्राथमिक स्तर से प्रथम सुनीता कुमारी-78/100(खैराही), द्वितीय सुभाष कुमार-76/100(हरहोरी),तृतीय स्थान मनबहोरन-64/100(रासपहरी) और प्राथमिक स्तर से प्रथम अंजना सिंह-73/100(रासपहरी), द्वितीय अभिषेक सिंह-70/100(रासपहरी) व तृतीय स्थान मोशिम अंसारी-58/100(बलियरी) ने प्राप्त किया।बतादें कि शिक्षा क्षेत्र के न्याय पंचायतों में खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय के दिशा-निर्देशानुसार मेधावी परीक्षा सम्पन्न हो रहा है।परीक्षा के दौरान न्याय पंचायत प्रभारी देवेश कुमार,प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार चौबे,शारदा प्रसाद,महेंद्र प्रताप सिंह, सुषमा आर्य,संतोष बाला,नीलम सिंह,अल्पना,विजय शंकर, सहित दर्जनों अध्यापक गण मौजूद रहे।
रिपोर्टर