उ0 प्र0 खेत मजदूर यूनियन ब्रांच कनछ का सम्मेलन हुआ सम्पन्न।


-नई कमेटी में हृदयनारायण अध्यक्ष व प्रेमचंद्र चुने गये मंत्री 

रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता

गुरमा/सोनभद्र । विकास खंड चोपन के नक्सल प्रभावित ग्राम सभा कनछ में उ० प्र० खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामलाल जी बतौर पर्वेक्षक की मौजुदगी में ब्रॉच सम्मेलन सम्पन्न हुआ,जहॉ 21 सदस्यसों वाली नई कार्यकारणी के गठन के पश्चात सर्वसम्मति से हृदयनाराण को अध्यक्ष, रामदेव व त्रिलोक को उपाध्यक्ष, प्रेम चंद्र गुप्ता को मंत्री, रामदास व प्रमोद कुमार को सहा़यक मंत्री, मंगल को कोषाध्यक्ष, नारायण व प्रकाश उर्फ दरोगा को प्रचार प्रसार और संगठन मंत्री के पद के लिए चुन कर यूनियन के कर्तब्यों का दायित्व सौंपा गया

इस अवसर वक्ताओं नें यूनियन की मजबुती और स्थानीय समस्याओं कों लेकर आंदोलन में और तेजी लाने की बात कही, साथ ही वन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा वेफजुल के ही आदिवासियों पर मुकदमा कर उनके हो रहे शोषण की भी निंदा किया और कहा कि इन्ही सब सवालो को लेकर आगामी 26 फरवरी को जिला मुख्यालय पर जबरदस्त आंदोलन यूनियन के बैनरतले किया जायेगा और भ्रष्ट प्रशासन व भ्रष्टब्यवस्था के खिलाफ दो-दो हाथ किया जायेगा, जिसके लिए यहॉ का आदिवासी समाज अब जाग गया है, आने वाले लोक सभा के चुनाव में भी जबाब लेने और देने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से यूनियन के नेता आर के शर्मा, बुटन प्रसाद, बंधू गोंड़ ,लिलावती देवी, सुखवा देवी, रामअधार , अमरनाथ, शांती देवी और हनीफ आदि मौजुद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट