
71 किलो नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 12, 2018
- 454 views
वाराणसी । रोहनिया पुलिस ने 26 लाख के नशीले पदार्थ के साथ मंगलवार की दोपहर को हिकमत अमली से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक कुन्तल 71 किलो 445 ग्राम डोडा पोस्त एवं डोडा पोस्त तृड बरामद किया गया है। तस्कर झारखंड से नशीला पदार्थ लेकर पंजाब में तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। सीओ सदर अंकिता सिंह ने अपने कार्यालय में इसका खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर रोहनिया श्रीप्रकाश गुप्ता ने टीम के साथ मुगलसराय से इलाहाबाद की तरफ जा रही कार को लठिया व भदवर में रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। इसके बाद हिकमत अमली और राजातालाब के बीच जाम लगवा कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए तस्कर पंजाब के पटियाला जिले के मकबूलपुर निवासी श्रवण सिंह और शाहजहांपुर के चन्दगोई थाना के शेरामऊ गांव निवासी समर सिंह है। इनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ एक मंहगी कार भी बरामद की गई है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर रोहनिया श्रीप्रकाश गुप्ता, एसआई संजय कुमार सिंह, बृजेश कुमार राय, राकेश कुमार यादव, यूटी सतेन्द्र प्रताप सिंह, दिलेश कुमार सरोज, कांस्टेबल रवीन्द्र प्रताप सिंह, नीरज राय, अर्जुन सिंह, मुरारी कुमार शामिल हैं। अंकिता सिंह ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग झारखंड से कम कीमत में डोडा पोस्त का दाना और डोडा पोस्त तृण खरीदते हैं, जिसे पंजाब में अधिक कीमत में बेचते हैं। तस्करों के अनुसार झारखंड में एक लाख का खरीदा गया डोडा पोस्त का दाना और डोडा पोस्त तृण पंजाब में 25 से 26 लाख रुपये में बेची जाती है।
रिपोर्टर