
मारकुंडी घाटी में चावल लदा ट्रक अनियंत्रित हो कर पलटा तीन लोग घायल।
- Hindi Samaachar
- Feb 12, 2019
- 261 views
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में मंगलवार को सुबह तकरीबन9बजे घाटी में चावल ट्रक लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें बैठे ट्रक चालक शुनील कुमार पुत्र रमाकात नि0ग्राम व थाना धानापुर जनपद चदौली!खलासी आजाद पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम व थाना बलुआ जनपद चंदौली!उसमें बैठे बिफ्फन पुत्र मल्लर नि0ग्राम अदलगंज टोला कोटिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र!सूचना पर अपने दलबल के साथ पहुँचे गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने सभी घायलों को लोगों के सहयोग से ट्रक के अंदर निकाल कर एम्बूलेश के मदद से जिला चिकित्सालय भेज गया!वहीं ट्रक पलटने के कारण ट्रक में लदा चावल की बोरी बिखर गयी।
रिपोर्टर