भाजपा ने खारघर में दिया शहीदों को श्रध्याजलि

नवी मुंबई में पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे के साथ तत्काल बदला लेने का किया गया मांग,


भाजपा खारघर ने अर्पित किया शहीदों को श्रद्धांजलि

श्याम पांडेय  नवी मुम्बई 

नवी मुंबई : पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुवे हमले के कारण पूरे देश में गुस्से के साथ बदले का लहर है।पुलवामा में हुवे जवानों पर हमले का नवी मुंबई के  कई संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। नवी मुंबईकरो ने पाकिस्तान विरोधी घोषणा की घोषणा करते हुए पुलवामा हमले का तत्काल बदला लेने का  मांग कीया।


कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के जवानों पर हुए हमले में शहीदों को भाजपा खारघर की और से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सिडको अध्यक्ष और पनवेल के विधायक प्रशांत ठाकुर ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी शहादत को जरूर न्याय मिलेगा ऐसा भारत सरकार में विश्वास व्यक्त किया। प्रभाग समिति अ के सभापति अभिमन्यु पाटिल, भाजपा अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सरचिटणीस गीता चौधरी, किरण पाटिल, नगरसेवक नरेश ठाकुर, नगरसेविका लीन गरड, हर्षदा उपाध्याय, अनिता वासुदेव पाटिल, आरती केतन नावघरे वासुदेव पाटिल कुणाल संघानी, संजय मुलिक, आनंद मोकाशी, रमेश महेन्द्रू जी, राजेन्द्र अग्रवाल, सुशील शर्मा,मोना आडवाणी, बीना गोगरी प्रतिक्षा कदम, आशा शेगड़े, नीलम विसपुते, साथ ही भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों और रहिवासियों ने भारी संख्या में शामिल होकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस हमले का सिर्फ राजकीय नेताओ ने नही खिलाड़ियों ने भी कठोर निंदा किया है । कमोठे के  व्हॉलीबॉल लव्हर्स ग्रुपच्या खिलाड़ियों ने भी निषेध कर हाथ मे मोमबत्ती लेकर पाकिस्तान का विरोध कर   "पाकिस्तान मुर्दाबाद, गर्व से कहो हम हिंदू है, वंदे मातरम" का नारेबाजी किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट