इलाहाबाद की सडको पर बदमाशों का तांडव

प्रॉपर्टी डीलर को सडको पर भगा कर उतारा मौत के घाट 


* हत्या के बाद उसके घर पर पथराव कर दी हत्या की सूचना 



इलाहाबाद । मुंडेरा गांव में पार्षद प्रत्याशी रही प्रेमा देवी के बेटे प्रॉपर्टी डीलर सोनू यादव की मंगलवार शाम को बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले पुलिस रेड की सूचना देकर उसे घर से निकाला पुलिस से बचने के लिए सोनू घर से निकला तो बदमाश उसके पीछे लग गए वह भागने लगा तो उस पर बम और गोलियों की बौछार कर दी।

सोनू सकरी गलियों के बीच भागता रहा और बदमाश पीछे लगे रहे सोनू भागता हुआ दुकानदार रामआधार के घर में घुस गया बदमाशों ने दुकानदार के घर पर भी बम फोड़कर सनसनी फैला दी। दुकानदार के परिजन सहम गए और खुद को कमरे में बंद कर लिया। इधर, बदमाशों से बचने के लिए सोनू ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। पीछे से पहुंचे बदमाशों ने बम मारकर दरवाजा तोड़ दिया और बाथरूम के अंदर छिपे सोनू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सोनू के घर पर पहुंचे और पथराव किया। परिजनों को धमकी दी कि सोनू को बचा सकते हो तो बचा लो उसको मार दिया है धमकी देने के बाद बदमाश भाग निकले इस घटना से वहां हड़कंप मच गया दुकानदार रामआधार के बेटे की सूचना पर मोहल्ले वालों ने सोनू के पिता व बहन को सूचना दी परिजन वहां पहुंचे तो फफक पड़े। थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने परिजन को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात से नाराज सोनू के रिश्तेदार व मोहल्लेवालों ने विरोध करते हुए जाम लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली। सोनू के पिता ने आठ युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीच बचाव करने पर उन्हें भी पिस्टल सटा दिया था।एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है हत्या में शामिल बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट