किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा -अनिल कुमार मौर्य


प्रयाराज/कोरांव भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन  सिंह पटेल के निर्देशानुसार युवा मंडल अध्यक्ष इलाहाबाद अनिल कुमार मौर्य  के साथ मे युवा जिलाउपाध्यक्ष प्रयागराज अपूर्व सिंह व एससी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मंगला प्रसाद कोल ने किसानों के समस्याओं को लेकर कोराव तहसील के प्रांगण मे होने वाला धरना प्रदर्शन की तैयारी में कई गांवो में दौरा किया गया जिसमे मुख्य रूप से बिरहा करपिया,रत्योंरा, बडोखरा,अरूवारी, खिवली, बरहा, पथरपुर,लेडियारी,मोजरा आदि गांव में किसानों से संपर्क करके बडोखर मे बैठक किया गया और क्षेत्रीय किसानों एवं मजदूरों से अपील किया गया कि आप लोग कोराव तहसील के प्रांगण में जब आपको अवगत कराया जाए तब आप लोग भारी से भारी संख्या में पहुंचने का काम करें और अपने समस्याओं को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करते हुए शासन को जगाने का काम करें धरना प्रदर्शन के मुख्य मांगे 8 फरवरी को भररतीय किसान यूनियन ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदया कोराव को दिया गया था की कोरांव तहसील के अंतर्गत जितने भी क्रय केंद्र खोले गए हैं उसको तत्काल चालू कराया जाए सहकारी समितियों पर जो धान किसानों का क्रय किया गया है उनका भुगतान तत्काल कराया जाए लेकिन किसी भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया अब भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसानों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं करेगा कोरांव तहसील में होने वाले आंदोलन का दिन सुनिश्चित करने के बाद आप लोगों को जानकारी दी जाएगी तब आप लोग भारी से भारी संख्या में पहुंचे और धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं दौरा के दौरान प्रमुख रूप से  देवराज पांडे, कृष्णा कांत शुक्ला, राम अवध सिंह,ग्राम अध्यक्ष भगेसर नीरज सिंह, महिला संगठन मंत्री बेला देवी, शंभू नाथ, शरीफ अंसारी, छोटेलाल, कन्हैयालाल, शतानंद, प्रधान नीबी जियालाल बिंद, उर्मिला देवी, सीमा देवी प्रेम शंकर कुशवाहा ग्राम अध्यक्ष डीही खुर्द बृजेश भुर्तिया आदि किसानो एंव मजदूरो से सम्पर्क किया गया ।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट